सोमवार 12 जनवरी 2026 - 18:16
पूरे ईरान मे कौमी यकजहति और अमन व दोस्ती का सम्मान नामक रैलीया और जुलूस, मिलयनो की संख्या मे ईरानी जनता ने भाग लिया

हौज़ा आज पूरे ईरान मे क़ौमी यकजहती और अमन व दोस्ती का सम्मान नामक रैलीया और जुलूस निकाले जा रहे है। इन रैलीयो और जुलूस मे दसयो लाख ईरानी जनता भाग ले रही है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आज पूरे ईरान मे क़ौमी यकजहती और अमन व दोस्ती का सम्मान नामक रैलीया और जुलूस निकाले जा रहे है। इन रैलीयो और जुलूस मे दसयो लाख ईरानी जनता भाग ले रही है। 

क़ौमी यकजहती के जुलूस मे भागीदारो ने अपने हाथो मे क़ौमी झंड़ा, सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई की तस्वीरे, हालिया दंगो और अमेरिका और इजराइली सरकार के भेजे हुए आतंकवादीयो के हमलो मे शहीद होने वालो की तस्वीरे और ऐसे बैनर और पमफलेट उठा रखे है जिन पर अमेरिका, इजराइल सरकार और उन के खरीदे हुए गुलामो से घृणा के नारे लिखे हुए है।

ज्ञात रहे कि बीते दिनो राजधानी तेहरान के दूसरे शहरो मे अमेरिका और इजराइली सरकार के खरीदे और देश से बाहर आतंकवाद का प्रशिक्षण पाने वाले हैवान सिफत आतंकवादी समूहो ने महंगाई के खिलाफ़ जनता के प्रदर्शनो का अपहरण करके दंगो और आतंकवाद का बाज़ार गरम किया, मस्जिदो, धार्मिक केंद्रो, असपतालो, जनता की सम्पत्ति और घरो को आग लगाई और पुलिस, अवामी रज़ाकार फोर्स बसीज तथा सुरक्षा फ़ोर्स के जवानो और बच्चो एवं महिलाओ सहित जनता की एक बड़ी संख्या को शहीद किया। 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha